सैन्य जवानों तुम पर है देश को अभिमान.
साहस ,वीरता और शौर्य की कहानी कहते हमारे सैन्य जवान.
देश की रक्षाऔर सम्मान हेतु प्राण निछावर करते वीर जवान.
चाहे कारगिल हो या हो नाथुला पास.
चाहे कच्छ हो या हो मुन्नार की खाड़ी.
जल,थल व नभ ,सबकी रक्षा में लगे हमारे सैन्य जवान.
सागर ,पर्वतों और आकाश में लड़ते अपने धन्य जवान.
तुमने सदा मर्यादाएं बना रखीं हैं वह हैं बेमिसाल. ...
हौंसले तुम्हारे सदा बुलंद रहें तुम्हें हमारा सलाम.
जब जब सीमाओं पर संभाली तुमने देश रक्षा की कमान.
याद आये महाराणा प्रताप , झाँसी की रानी और टीपू सुल्तान.
प्राकृतिक आपदाओं में आपने जब भी दिया अपना योगदान.
लाखों जिंदगियां बचाके उनको दिया तुमने एक नव जीवन दान.
अटल इरादों से भरपूर भरे हैं हमारे वीर जवान.
भारतवासी सब नतमस्तक हैं धन्य है तुम्हारा स्वाभिमान.
The idea behind this blog is to educate/help/enlighten and not to create controversy or to incite. The opinions and views expressed on this blog are purely personal. Please be soft in your language, respect Copyrights and provide credits/links wherever possible.The blog team indemnifies itself of any legal issues that may arise out of any information/ views posted by anyone on the blog.
Friday, October 10, 2014
सैन्य जवानों तुम पर है देश को अभिमान.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
What is the use? No man can be a patriot on an empty stomach. Soldering does not carry any money or respect when he retires at an young age.
ReplyDeleteटीपू सुल्तान के बारे में आप को पूरा पता या नहीं?? टीपू ने केरल, तमिलनाडु ओर करनाटक कितने मंदिर तोड़ दिया है!! उनोहोने हिन्दुवों कितने नुकसान पहुँचाया ओर कीतेने अन्याय किया , पता है आप को !!! यहां के बुजुर्गो से पुछा या नहीं ?? में ने टीपू को भारत के वीर के सात सामिल नहीं करुँग!! राम ओर रावण वीर योद्धा है!! उनको एक सात गण दिया जाएगा!!!!!!!!!
ReplyDelete