The idea behind this blog is to educate/help/enlighten and not to create controversy or to incite. The opinions and views expressed on this blog are purely personal. Please be soft in your language, respect Copyrights and provide credits/links wherever possible.The blog team indemnifies itself of any legal issues that may arise out of any information/ views posted by anyone on the blog.
2014 से मिलेगी वन रैंक-वन पेंशन
ReplyDeleteरक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
पूर्व सैनिकों के गुस्से का शिकार बनी मोदी सरकार वन रैंक-वन पेंशन 7वें वेतन आयोग के साथ ही देगी.
केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए गठित वेतन आयोग की रिपोर्ट अंतिम चरण में है. अगस्त में आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपनी हैं और अगले साल पहली जनवरी से इसे लागू होना है.
पूर्व सैनिकों को 2006 से नहीं, 2014 से वन रैंक-वन पेंशन मिलेगी, जिससे सरकार के खजाने पर 17 हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा. चुनाव के दौरान भाजपा और मोदी ने पूर्व सैनिकों से वन रैंक-वन पेंशन देने का वादा किया था, लेकिन सरकार में आने के डेढ़ साल बाद भी इसे लागू नहीं कर पाई है.
पहले सेना के भीतर ही रैंक को लेकर मतभेद था और अब नौकरशाह उसकी राह में रोड़ा बन रहे हैं. इसके वाबजूद ने प्रधानमंत्री मोदी की वित्त और रक्षा मंत्रालय को वन रैंक-वन पेंशन की देने की पूरी तैयारी करने को कहा है. अब सरकार तो तिथि तय करनी है.
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार 15 अगस्त को प्रधानमंत्री औपचारिक घोषणा कर सकते हैं, लेकिन इसे लागू किया जाएगा 7वें वेतन आयोग के साथ ही. क्योंकि, सांतवें वेतन आयोग में सभी कर्मचारियों का वेतन बढ़ेगा, उसी में मिलिट्री पेंशन भी बढ़ जाएगी. यदि अभी यह योजना लागू की गई तो नौकरशाह और अर्धसैनिक बल भी मांग करने लगेंगे.
सूत्रों के अनुसार पूर्व सेनिकों को वन रैंक-वन पेंशन छठे वेतन आयोग की तिथि 2006 के बजाय 2014 से मिलेगी. इस लिहाज से सरकार के खजाने पर 17 हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा. पहले यह बजट करीब 10 हजार करोड़ रुपए का था, लेकिन 7वें वेतन आयोग की गणना के अनुसार यह आंकड़ा बढ़ गया है.
सरकार ने o r o p को लगा दिया चुना फोजियो को
ReplyDeleteek bar milna chahiya, baki uske bad dekha jaiyaga.
ReplyDeleteGEN VK SINGH COL RATHORE , THREE SERVICE CHIEFS ALL CINCS OF ALL COMMANDS OF THREE SERVICES MUST RESIGN AND FORWARD RESIGNATIONS OF ALL OFFICERS AND OTHERRANKS FROM LTGEN AND EQUAVALENT TO JAWAN TO THE PMS OFFICE FOR NOT FULLFILLING OROP
ReplyDeleteGEN VK SINGH COL RATHORE , THREE SERVICE CHIEFS ALL CINCS OF ALL COMMANDS OF THREE SERVICES MUST RESIGN AND FORWARD RESIGNATIONS OF ALL OFFICERS AND OTHERRANKS FROM LTGEN AND EQUAVALENT TO JAWAN TO THE PMS OFFICE FOR NOT FULLFILLING OROP
ReplyDelete