Parrikar says the government did not come out with the OROP notification as the model code of conduct is in place
New Delhi: The notification on One Rank One Pension (OROP) scheme will be issued “within days” of the Bihar poll process coming to an end as the model code of conduct is currently in place, defence minister Manohar Parrikar said on Monday.
Asked if it would be a Diwali gift to the protesting veterans, he said, “I am trying to have it before Diwali (November 11).” The counting of votes in Bihar will take place on November 8 but the model code of conduct will remain in place till 12 November. “It (notification) will be issued within days after the Bihar poll process ends,” Parrikar told reporters in New Delhi.
He said the government did not come out with the notification as the model code of conduct has been in place. The protesting ex-servicemen had on Sunday in a letter signed in blood to Prime Minister Narendra Modi demanded early implementation of the scheme. On the 133rd day of their relay hunger strike at Jantar Mantar in New Delhi, the veterans said that the announcement made by Parrikar on 5 September regarding the implementation of OROP had “seven serious shortcomings”.
If implemented without the removal of the shortcomings, it will kill the definition of OROP, the letter claimed. The letter further accused Parrikar of “changing the goalpost” every now and then. The protesting veterans asked the prime minister to issue notification to implement OROP scheme at the earliest. Indian Ex-Servicemen Movement spokesperson Col (retd) Anil Kaul said the letter was signed in blood by around 200 general officers and others.
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि दीवाली से पहले पूर्व सैनिकों को वन रैंक-वन पेंशन को तोहफा मिल सकता है। रक्षा मंत्री के मुताबिक, बिहार चुनाव के तुरंत बाद ओरआरओपी पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
ReplyDeleteसरकार ने पांच सितंबर को ही वन रैंक-वन पेंशन लागू करने का ऐलान किया था, लेकिन अब तक इसको लेकर नोटिफिकेशन नहीं जारी किया जा सका है।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर आज राजधानी दिल्ली में नौसेना के कमांडर कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। पर्रिकर ने कहा कि जैसे ही बिहार से आचार संहिता खत्म हो जाएगी नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। इस सवाल पर कि क्या पूर्व सैनिकों को इस दिवाली पर क्या तोहफा मिल सकता है? रक्षा मंत्री ने कहा कि लक्ष्मी पूजा से एक दो दिन पहले जरूर मिल जाएगा।
इससे पहले रविवार को वन रैंक-वन पेंशन को लागू करने में देरी को लेकर डेढ़ सौ से ज्यादा पूर्व सैनिकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खून से हस्ताक्षर किया हुआ पत्र भेजा है। इस मांग को लेकर पिछले 134 दिन से दिल्ली के जंतर मंतर के साथ-साथ देश के कई शहरों में पूर्व सैनिक रिले भूख हड़ताल कर रहे है।
इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट के चेयरमैन मेजर जनरल सतबीर सिंह कहते हैं कि इस सरकार पर अब कोई भरोसा नही किया जा सकता है। जिनके लिए ओरआरओपी लागू किया जा रहा है, उनसे बात ही नहीं की जा रही है। मेजर जनरल सतबीर ने कहा कि उन्होनें पांच सिंतबर के बाद सरकार को चार चिट्ठी लिखी है, लेकिन रक्षा मंत्री ने उन्हें मिलने तक का वक्त नहीं दिया है। इनके मुताबिक सरकार असली वाली वन रैंक-वन पेंशन लागू ही नहीं करना चाहती है। वैसे पहले रक्षा मंत्री कह चुके हैं कि सरकार सबको खुश नहीं कर सकती है पर पूर्व सैनिकों का कहना है कि हम तो वही वन रैंक-वन पेंशन की मांग कर रहे है जो संसद और कोशिय़ारी कमेटी ने मानी है।
ये तो दोगली बात कर रहा एक तरह बोलता हे आचार सहिता 12 nov को ख़त्म होगी
रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने सोमवार को कहा कि बिहार चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ दिनों के भीतर ही वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) संबंधी अधिसूचना जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी बिहार चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है, इसके समाप्त होने के बाद ही इस दिशा में कदम उठाया जाएगा।
ReplyDeleteयह पूछे जान पर कि क्या पूर्व सैनिकों के लिए ओआरओपी दिवाली उपहार होगा, उन्होंने कहा कि वह दिवाली (11 नवंबर) से पहले अधिसूचना जारी करने का प्रयास कर रहे हैं। बिहार चुनाव में मतगणना आठ नवंबर को होगी और आदर्श आचार संहिता 12 नवंबर तक लागू रहेगी।
हालांकि, परिकर ने कहा कि अधिसूचना बिहार चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ दिनों के भीतर ही जारी कर दी जाएगी। ओआरओपी न मिलने का विरोध कर रहे पूर्व सैनिकों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को अपने खून से हस्ताक्षरित पत्र सौंप कर इसे जल्द लागू करने की मांग की।
Mr. DM Bihar elections are over, now wait till...... Pl give next target to wait till so that hope remain alive
ReplyDeleteMr. DM Bihar elections are over, now wait till...... Pl give next target to wait till so that hope remain alive
ReplyDelete