Forwarded message ----------
From: Pramod Agrawal
क्या आपने कभी गौर किया है कि भारत में सभी हवाई जहाजों केविंग्स और बॉडी पर VT से शुरू होने वाला नाम प्रमुखता से लिखाहोता है। भारत के हर हवाई जहाज का नाम VT से ही शुरू होता है लेकिन ये VT आखिर है क्या.?
तरुण विजय ने संसद में बताया VT का मतलब।
ज्यादातर लोगों की तरह हमारे सांसदों को भी या तो इसका मतलब पताही नहीं था याफिर उन्होंने इसपर अभीतक गौर नहीं किया।लेकिन मंगलवार को जब बीजेपी सांसद तरुण विजय ने राज्यसभा में ये मामला उठाया और VT का मतलब सांसदों को बताया तो ज्यादातर सांसदो का सिर शर्म से झुक गया।
दरअसल दो अक्षर का ये शब्द बताता है कि किस तरह हम 68 सालों से गुलामी के एक प्रतीक को ढो रहे हैं और दुनिया को बता भीरहे हैं।
VT का मतलब है : 'ViceroyTerritory' यानी वायसरॉय का इलाका।
क्या होता है 2 अक्षरों के इस कोड का मतलब..?
अंतरराष्ट्रीय नियमो के मुताबिक, हर हवाई जहाज के उपर ये प्रमुखता से लिखा होना चाहिए कि वो किस देश का है, यानी उसकीपहचान क्या है, ये रजिस्ट्रेशन कोड पांच अक्षरों का होता है।
पहले दो अक्षर देश का कोड होता है और उसके बाद के अक्षर ये दिखाते हैं कि हवाई जहाज की मालिक कौन सी कंपनी है देश को कोड इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) देती है।
1929 में मिला था VT भारत को ICOA से। 'Viceroy Territory' (VT) कोड 1929 में तब मिला था, जब यहां अंग्रेजों का राज था।
लेकिन हैरानी की बात है कि 87 साल बीत जाने के बाद भी भारत अपनी गुलामी की इस पहचान को बदलने में नाकाम रहा है।
मंगलवार को जब ये मामला संसद में उठा तो सभी पार्टियों के सांसदों ने सरकार से एक स्वर में मांग की कि इस नाम से जल्दी सेजल्दी छुटकारा पाया जाए।
मामले को उठाने वाले बीजेपी सांसद तरुण विजय ने कहा कि हैरानीकी बात है कि चीन, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और फिजीजैसे देशोंने भी अपने देश का कोड बदल कर नया कोड हासिल कर लिया, लेकिन भारत अभी तक ये करने में नाकाम रहा है...!!._,_.___
(Source- Via e-mail from BHARAT BHUSHAN GHAI Vet)
No comments:
Post a Comment