जय हिन्द
देश की हिफ़ाजत का जज़बा हर हिन्द के सिपाही मे
,
भरा है सीने मे, जो तादाद मे सितारों से भी
ज्यादा है ।
चाँद की रौशनी हो या हो फिर सितारों की सारी
चमक ,
इनके जज़बे के सामने क्या है ? इनसे तो
फिकी है ,
देश के लिये जीने-मरने का जज़बा इनमें बडा ज्यादा है ।
फक़र है देश के हर सिपाही पर इस हिन्द के हर
वासी को,
घुमता है जो आज आजादी से, सोता
है रात को बेफ़िक्री से,
क्यों की हर देश वासी को हिन्द के सिपाही का यह
इक वादा है ।
इन लफ्ज़ो को सिर्फ लफ्ज़ ही ना समझें, हमारे यह फौजी भाई ,
तुम्हारी सलामती का हर हिन्दुस्तानी का भेजा हुआ इक धागा है ।
दीपावली के इस शुभ पावन अवसर पर देश के हर इस वासी का ,
इन लफ्ज़ो के जरिए शुभ कामनाऐँ भेजनें का हमारा
नेक इरादा है ।
जय हिन्द
(SOURCE- VIA E-MAIL)
No comments:
Post a Comment